Sunday, May 7, 2023

काजल के रंगों

किसी ने पूछा ये आंखों में इतना गहरा काजल क्यों लगाती हो ,
कहा उनसे की आंखों में बरस रहे बेमौसम बरसात को,
आकाश के काले बादलों की तरह स्याह रंगों से सजाती हूं।
जब जब बारिश की बूंदे आंखों से बरसती है ,
हृदय में उठ रही हूक और पीड़ा को काजल के रंगों से छुपाती है ।

No comments:

Post a Comment