Friday, August 23, 2024

होठो पे लिपिस्टिक

आज का ज्ञान : - 

सच्चा प्यार वही है जो आंखू से आंसू बहने ना दे 
           और होठो पे लिपिस्टिक रहने ना दे.....

Monday, April 29, 2024

पुरुष शराब क्यों पीता है

पुरुष शराब क्यों पीता है आइये जानते हैं...

सुबह-सुबह नहा-धोकर काम पर जाने के लिए तैयार होते हुए Wife से कहा जल्दी Lunch पैक कर दो Office के लिए देर हो रही है...

तभी बेटे ने कहा पापा मुझे कल फीस जमा करनी है...
ठीक है बेटा शाम को आकर देता हूँ... 😐

बेटी ने कहा पापा स्कूल में Fancy Dress Competition है, मुझे 'परी' की ड्रेस चाहिए... Okay Baby, शाम को लेता आऊंगा...

पिता जी बोले, बेटा मेरे चश्मे का काँच टूट गया है, इसे लगवा देना और तेरी माँ की आँखों के Operation की तारीख मिल गई है, अस्पताल में भर्ती कराना है... जी पिता जी मैं शाम को ऑफिस से एडवांस ले लूँगा...

जाते-जाते घरवाली ने कहा घर का राशन खत्म होने वाला है, किराने वाले को यह लिस्ट देते जाना और शाम को लेते आना...

अच्छा जी अब मैं चलता हूँ, यह कह वो घर से चल दिया। रास्ते में स्कूटर पंचर हो गया और ऑफिस पहुचने में देर हो गई...

ऑफिस पहुचने पर Boss ने घड़ी की ओर देखा और कहा आइए सर... वो समझ गया देरी की वजह से बॉस नाराज हैं, खैर सोचा आज जल्दी-जल्दी काम निपटा लेता हूँ, ताकि Boss खुश हो जाए क्योंकि शाम को Advance भी लेना है...

काम को जल्द निपटाने के चक्कर में एक गलती हो गई, Boss खुश होने की जगह और नाराज हो गए, एडवांस मांगने की हिम्मत ही नहीं हुई। 🥺

खैर दिन बीता छुट्टी हुई, अब घर पर क्या कहूंगा, यह सोचकर परेशान हो गया। तभी साथी कर्मचारी ने कहा, क्या बात है यार बहुत परेशान दिख रहे हो?

उसने सारी व्यथा अपने दोस्त को बताई और कहा यार दिल करता है, रेल कि पटरी पर लेट जाऊं... 😢

दोस्त ने कहा चल परेशान ना हो , मेरे साथ चल, दोनों ने साथ पी और अपने अपने घरों की ओर चल दिए... घर पहुंच कर उसने कहा कि एडवांस नहीं मिल पाया।

फिर घर में कुछ ये हुआ... 

बेटा माँ से: मम्मी पापा ने शराब पी, पर मुझे फीस नहीं दी...

बेटी: मेरी ड्रेस नहीं लाए और शराब पी ली...

पिता: चश्मा लाने के लिए पैसे नहीं थे और शराब के लिए थे।

माँ: भूल गया है तू, अपना पेट काट कर पाला था तूझे, शराब के लिए पैसे है, माँ के लिए नहीं?

और अंत में पत्नी ने कहा, अब राशन की जगह हमे भी शराब ही पिला दो... 😣

कुछ जानने योग्य तथ्य...

पिता का चश्मा 600 रुपए
माँ का ऑपरेशन 4000 रुपए
बेटे की फीस 700 रुपए 
बेटी की ड्रेस 1500 रुपए 
घर का राशन 5000 रुपए…

शराब जो कि दोस्त ने पिलाई 300 रूपये...

क्या इन 300 रूपयों से घर की जरूरतें पूरी
हो जाती ? 

एक मर्द अपने परिवार के लिए हर संभव प्रयास करता है, उसे प्यार और सम्मान दें, उसकी मजबूरियों को समझने की कोशिश
करें और उसे शराब पीने दें।

तो फिर सब मिलकर प्रेम से बोलो Cheers 🤷‍♂️🤗

Tuesday, April 9, 2024

बहलता कहीं नहीं

ये तो नहीं कि तुम सा जहाँ में हसीं नहीं,
इस दिल को क्या करूँ ये बहलता कहीं नहीं।

Wednesday, March 13, 2024

प्रेम क्या है?

किसी ने पुछा : प्रेम क्या है?

जवाब : जो नहीं छूट रहा, बस वही प्रेम है..🤔

दारू और प्रेम एक दूसरे के पर्याय है 🤔

प्रेम यानी शहद की डिबिया में जहर भरा है।

प्रेम सब मतलबों से परे होकर भी..  मतलबी है 😊

मतलब सफेद कमीज पे लगा हल्दी का दाग है प्रेम।

किसी से लत लग जाना भी एक प्रेम ही है

Thursday, November 30, 2023

Na Sardi Na Garmi Or Na He Barish Ki Bauchaar Se,

Na Bandook Se Na Talwaar Se,
Banda Darta Hai Unke Kajre Ki Dhaar Se,

Na Sardi Na Garmi Or Na He Barish Ki Bauchaar Se,
Banda Darta Hai Unke Aansuon Ki Bunde Char Se,

Saanse Rukti Hain Dhadkane Thamti hain,
Jab Wo Dekh Le Bas Ek Nazar Mein Pyaar Se,

Ek Baar Wo Haan To Karde Mere Sang Ko,
Apan To Jhagda Bhi Kar Le Unke Liye Mummy Papa Aur Baki Ghar Baar Se

Monday, November 13, 2023

लाल बिंदी वाली टिकडी

बचपन में लाल बिंदी वाली टिकडी फोड़ते थे.!🤔
जब से लाल बिंदी वाली घर में आयीं है तब से रोज फूटती है..!😱क्या करें.?😝🤣

पति नही मान रहा

एक तरफा रही हमेशा मोहब्बत मेरी...
पहले वो नहीं मानी,फिर उसके पापा नही माने
अब उसका पति नही मान रहा