मेरे सभी दोस्तों, भाइयों और सहेलियों को नए साल की बहोत ढेर सारी शुभकामनाएँ,
मैं भगवान से प्रार्थना करता हूँ, कि आप वर्ष 2019 में प्रसन्न रहें, स्वस्थ रहें, मस्त रहें, व्यस्त रहें, पर अस्त - व्यसत ना रहें,
आशा करता हूँ, कि 2019 में पेट्रोल के दाम ना बढ़े, जिससे आप अधिक प्रसन्न रहें,
महेंगाई कंट्रोल में रहे, जिससे आप को टेंशन ना हो और आप पूरे साल स्वस्थ रहे, आपकी आमदनी बढ़े जिससे आप खर्च करने में पीछे ना हटे और आपके परिवार वाले और मित्र लोग भी खुश रहे।
लोकपाल आए या ना आए, भ्रष्टाचार मिटे या ना मिटे, पर आपके चेहरे कि स्माइल प्लीज बनी रहे। सरकार किसी की भी बने, पर आप अपने घर परिवार और देश के प्रति ईमान दार रहे।
ढेर सारी बधाइयों के साथ मेरा मित्र प्रेम स्वीकार करें, और मेरे मित्र बने रहें, आपको और आपके परिवार को बहोत सारी सुंदर सी बधाइयाँ,
:- इस कार्यक्रम के प्रायोजक हैं, कैडबरी डेरिमिल्क
क्यूंकि दिन है सुहाना, कल पहली तारीख है,
मीठा है खाना, कल पहली तारीख है।
:)
No comments:
Post a Comment