Wednesday, November 20, 2019

साज़ उठाया तो थम गया ग़म-ए-दिल,

अब कहाँ रस्म घर लुटाने की,
बरकतें थीं शराबख़ाने की,
कौन है जिससे गुफ़्तगू कीजे,
जान देने की दिल लगाने की,
बात छेड़ी तो उठ गई महफ़िल,
उनसे जो बात थी बताने की...

साज़ उठाया तो थम गया ग़म-ए-दिल,
रह गई आरज़ू सुनाने की,
चाँद फिर आज भी नहीं निकला,
कितनी हसरत थी उनके आने की....

No comments:

Post a Comment