बेशक मेरी गुस्ताखियों ने तेरा दिल दुखाया होगा,
मेरे लहजे से तेरी आँखों में पानी आया होगा,
मुझसे दूर होकर भी तू महफूज़ मुझमे हैं,
ये यकीन तुझे अब तक न आया होगा।
हालत बुरे हैं या मेरी है बदकिस्मती,
ये तुझे शायद समझ न आया होगा।
एक दौर आएगा तुझे भी एहसास होगा,
जब जब तूने हंसा तभी ये इन्सान मुस्कुराया होगा।
No comments:
Post a Comment