एक ज़माना था, जब हमारी प्रेमिका हमसे देर रात तक बातें किया करती थी,
और टाटा, बाय - बाय, अभी मत सो जानू करते - करते एक दो घंटे बातें कर लिया करती थी ।
आदत बिगाड़ दी थी उसने हमारी, न तो खुद सोती थी और न ही हमें सोने देती थी।
लेकिन अब वक़्त बदल गया है । अब वो हमसे बात नहीं करती है, वो खुद तो चैन से सोती है,
और हम आज भी उसकी याद में चमगादड़ की तरह जागते हैं.......
इसका example रात को ढाई बजे किया गया ये पोस्ट है…।
No comments:
Post a Comment