Wednesday, April 10, 2019

कौन कमबख्त कहता है

कौन कमबख्त कहता है कि सिर्फ लड़के ही लड़कियों को छेड़ते हैं,
या लड़कियां लड़को को छेड़ती हैं,

आज जो मेरे साथ हुआ उसको देखकर मेरा इंसानियत से भरोसा ही उठ गया है,

हुआ यूं कि अभी ऑफिस आने के लिए रोड क्रॉस कर रहा था, मेरे बगल से एक 30 से 35 साल के बीच का एक आदमी गुज़रा और बोला, सलमान खान का भाई लग रहा है चिकने,
इतना सुनने के बाद मुझे पहली बार ये एहसास हुआ कि आजकल कोई सुरक्षित नहीं है, आजकल कोई किसी को भी छेड़ सकता है। बाइ गॉड कि कसम घबरा गया था मैं तो।

No comments:

Post a Comment