Thursday, July 4, 2019

इस दिल ने तेरी कमी को भी चाहा है

इस दिल ने तेरी कमी को भी चाहा है
इन धड़कनों ने तेरी खामोशी को भी सुना है
फिर ऐसा क्या था जिसे मैं महसूस ना कर पाया
क्यों छोड़ गई मुझे तू इश्क की उन गुमनाम गलियों में जिसकी ना ही कोई मंजिल ना कोई मुसाफिर है
मैं जाऊं तो कहां एक तरफ तन्हाई का अंधेरा है
तो दूसरी तरफ तेरे ना होने का एहसास
इतनी हिम्मत भी नहीं कि तेरे बिना मैं मौत को छू लूं क्योंकि तेरे तन्हा होने का एहसास मुझे तन्हा मरने भी नहीं देगा
गुजरते हर एक लम्हे से तेरी जिंदगी के हर एक लम्हे के लिए मैंने बस हंसी की दुआएं मांगी है
यह सांसे चल तो रही है तेरे बगैर
मगर मुझे तेरे बिना एक पल भी जीना नहीं आता
पता नहीं तुम ना होकर भी दिल के किस हिस्से में मौजूद हो
कि तुम्हें खो कर भी तुम्हें खो जाने का डर आज भी सताता है।।

No comments:

Post a Comment