छुप - छुप के कहीं पोस्ट
मेरी पढ़ती होगी,
मेरी तस्वीरों से तंहाई में
लड़ती होगी ,
जब भी मेरी याद उसे
आती होगी,
लगता है अब भी
वो रो पड़ती होगी,
.
किसी दूजे नाम से फेसबुक पे आई होगी,
ID कोई fake ज़रूर बनाई होगी,
कोई मुझमें कमी निकाले
गुस्से में वो चिढ़ती होगी,
लगता है अब भी
वो रो पड़ती होगी,
.
मेरा हर अपडेट उसे अब
भी यूँही भाता होगा,
मेरा अक्स सामने उसके आ ही जाता होगा,
जब भी कोई बात
उसकी बिगड़ती होगी,
लगता है अब भी
वो रो पड़ती होगी,
.
लगी मेरी गज़लों की लत
वो कैसे छूटेगी,
डरते -डरते रिक्वेस्ट मुझे भेजी होगी,
क्यूँ छोड़ा मुझे कहकर खुद से
झगड़ती होगी,
लगता है अब भी
वो रो पड़ती होगी,
.
काश कहीं फिर से मिल जाए मुझे,
आकर फिर वही प्यार की बात चलाए मुझे,
सोच यही मंदिरों में
माथा रगड़ती होगी,
लगता है अब
भी वो रो पड़ती होगी....
दोस्तों अगर अच्छा लगा हो तो एक LIKE एक
COMMENT कर देना..
#RJNikhill
No comments:
Post a Comment