Sunday, February 10, 2019

पत्नी या गर्ल फ्रेंड के खर्चों में कमी

अगर आप अपनी पत्नी या गर्ल फ्रेंड के खर्चों में कुछ कमी लाना चाहते हैं तो

डेट गुरु के टिप्स :
कुछ नए तरीके
अपनाइए,
जिससे आपको 2 फायदे होंगे -

1- आपकी जेब ज्यादा दिनों तक भरी रहेगी,

2- आपकी पत्नी या गर्ल फ्रेंड आपको प्यार भी ढेर सारा करेगी,

तो करना ये है कि,

1- खाने के सारे बर्तन खुद साफ करिए जिससे हर महीने बर्तन साफ करने वाली को देने वाले पैसे बचेंगे।

2- अपने और अपने बीवी बच्चों के कपड़े खुद साफ करिए और सुखाये और हाँ इस्तरी भी करिए, जिससे हर महीने इस्तरी वाले को देने वाले पैसे बचेंगे,

3- अपनी पत्नी या गर्ल फ्रेंड की साड़ी में फॉल खुद लगाये जिससे फॉल लगाने वाली के पैसे बचेंगे।

4- अपनी पत्नी या गर्ल फ्रेंड का फेसियल, मसाज़, ब्लीच आदि खुद करीए जिससे हर महीने ब्युटि पार्लर में बर्बाद होने वाले पैसे बचेंगे,

अब ज़हीर सी बात है जब आप इतना काम करेंगे तो तो आपकी पत्नी या गर्ल फ्रेंड आपसे बहोत खुश रहेगी और ढेर सारा प्यार करेगी, और आपके पैसे भी बचेंगे।

No comments:

Post a Comment